पावंटा साहिब : शहर में दोड़ रहे ओवरलोड #मौत के ट्राले# , ट्राले ने रात बच्ची समेत पांच की ली जान |

गत रात हुए एक भीषण हादसे में पांच लोगो की मौत के जिम्मेवार भी ट्राला ही था जिसने बहराल बेरियर पर टोल टैक्स की पर्ची कटवाने के लिए खड़ी एक मारुति सिफ्ट कार को पीछे से  जोरदार टक्कर मारी ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे पांच लोगो कि मोके पर ही मौत हो गयी | ये हादसा भीषण इसलिए हुआ कि कार के आगे भी ट्राला खड़ा था जिससे दोनों ट्राले के बीच में कार बुरी तरह पिचक गयी थी |

आखिर कौन है रात हुई तीन मौतों का जिम्मेवार

You may also likePosts

सवाल ये है कि ओवरलोड ट्राले शहर के बीचो बीच तेज गति से दोड़ रहे है  | ये इतनी खरतनाक तरह से ड्राइविंग करते है कि दुसरो की जान आफत में आ जाती है |  सूत्रों के मुताबिक इन ट्राले कि एन्ट्री विभिन्न विभागों में भारी रिश्वत देकर एक से दस तारीख तक हो जाती है | व बाकि दिन हरियाणा के कुछ अमीर दलाल कारो में आते है व भारी रिश्वत देकर ट्राले शहर में निकलवाकर जाते है यदि बेरियल पर लगे CCTV का रिकॉर्ड देखा जाये तो सारा सच सामने आ जायेगा  | WWW.KHABRONWALA.COM  ने पहले भी इस बात का खुलासा किया था कि किस प्रकार ये सारा खेल खेला जा रहा है I

एस डी एम पावंटा साहिब एच एस राणा ने बताया कि जब वो रात को मोके पर पहुचे तो उन्होंने ऐसा मंजर देखा कि रूह कांप उठी | कार में मोजूद लोगो की पहचान नहीं हो रही थी शरीर के कई टुकड़े हो गये थे मोके पर सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टर अशोक को बुलाया गया परन्तु लाशे नहीं लिकलने पर क्रेन व ट्रेक्टर की सहायता से कार को पावंटा साहिब लाया गया जहा भारी मुश्कत के बाद कार को कटर की सहायता से पूरी तरह से काटकर  लाशे बाहर निकली गयी  | आज सुबह शवो का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सोंप दिए है |

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!