शिमला शनिवार को पुलिस महकमे का बी 1 टैस्ट स्थगित हो गया है। इस ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर कांस्टेबल स्तर के कर्मचारियों को हैड कांस्टेबल बनने का मौका मिलता है। हालांकि स्पष्ट नहीं है, लेकिन मोटे अनुमान के मुताबिक इस परीक्षा में चार हजार के आसपास कांस्टेबल स्तर के कर्मियों को हिस्सा लेना था। जानकारी के मुताबिक परीक्षा को संचालित करने के लिए ऑनलाइन सर्वर लोड नहीं उठा सका। इस कारण ऑनलाइन परीक्षा देने बैठे कर्मचारियों को परेशानी का सामना तो करना ही पड़ा, अन्तत: विभाग को परीक्षा ही स्थगित करनी पड़ी। इस परीक्षा का आयोजन सुबह 8 से दोपहर अढ़ाई बजे तक दो शिफ्टों में प्रस्तावित था। हालांकि परीक्षा स्थगित करने के लिए तकनीकी वजह बताई जा रही है, लेकिन सवाल यह भी उठा है कि महकमे ने पहले ही पूरी तैयारी क्यों नहीं की। इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए विभाग ने निजी शिक्षण संस्थानों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे, क्योंकि विभाग के पास प्रत्येक सैंटर में कंप्यूटर्स की उपलब्धता संभव नहीं हो सकती है। राज्य के कई पुलिस अधीक्षकों को इस परीक्षा के लिए अपने जिलों से बाहर भेजा गया था। सोलन में परीक्षा आयोजित करवाने पहुंची सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन ने बताया कि तकनीकी वजह से परीक्षा स्थगित हुई है। उधर छठी आईआरबी बटालियन की कमांडेंट रानी बिन्दू सचदेवा ने कहा कि सर्वर द्वारा लोड न उठा पाने के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि सिरमौर के तकरीबन 268 पुलिस कर्मियों ने परीक्षा में हिस्सा लेना था।