( विजय ठाकुर) पुलिस थाना ज्वाली के निकटवर्ती गांव दरकाटी दी सहकारिता समिति पलौहड़ा के प्रधान जानम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने अपनी ही सोसायटी डिपो सेल्समैन के खिलाफ कोर्ट ज्वाली मे एक शिकायत पत्र दिया था । जिस पर स्थानीय कोर्ट ने पुलिस को इस संबंध मे शिकायत दर्ज करने के आदेश जारी किए ।डी. एस. पी. ज्वाली वीर बहादुर सिंह ने वताया कि दी सहकारिता समिति पलहौड़ा के अध्यक्ष जानम सिह पुत्र कश्मीर सिह ने स्थानीय कोर्ट मे एक शिकायत पत्र सुंदर सिंह बलौरिया पुत्र रमेश सिंह गांव गगेहड दरकाटी जो कि इसी सोसायटी के डिपो मे सेल्समैन रखा है और उक्त सेल्समैन के खिलाफ शिकायत की है कि जो स्थानीय डिपो मे राशन मिलता है ।
उसमे जो सरकारी राजमाह की दाल दी जाती है उसमे उक्त सेल्समैन घटिया किस्म के राजमाह मिक्स करके बेच रहा है । इस सम्बंध मे पुलिस ने दी सहकारिता समिति पलौहड़ा के प्रधान जानम सिंह की शिकायत पर डिपो सेल्समैन सुंदर सिंह बलौरिया पुत्र रमेश कुमार निवासी गगेहड दरकाटी के खिलाफ धोखाधड़ी करने पर धारा 409/420/आई, पी. सी. 156 /सी आर. पी. सी. के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस मामले की छानवीन की जा रही है । मामले की पुष्टि डी. एस. पी. ज्वाली वीर बहादुर सिंह ने की है ।