(विजय ठाकुर )हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के समीप खनेरी में हुए बस हादसे में 28 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे भी हैं। इस भयंकर सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा आज सुबह 9:15 बजे रामपुर-शिमला नेशनल हाईवे पर खनेरी में हुआ। किन्नौर की यह निजी बस रिकांगपिओ से सोलन की ओर जा रही थी कि लगभग 300 मीटर खाई में लुढ़क गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और राहत-बचाव कार्य जारी है ।
घटनास्थल पर मौजूद डीएसपी देव कुमार नेगी ने संपर्क करने पर बताया कि बस में 37 के करीब लोग सवार थे, जिनमें 28 लोगों की मौत हो चुकी और 7 अन्य घायल हैं। घायलों को खनेरी और रामपुर अस्पताल में पहुंचाया गया है। देव कुमार ने बताया कि बस खाई से लुढ़ककर सतलुज नदी के किनारे पर जा गिरी है। उन्होंने कहा कि खाई से शवों व घायलों को निकालने के कार्य में बचाव दल लगे हुए हैं। इधर, इस बस हादसे पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावितों के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलव रहे कि ये शिमला में दूसरा वड़ा दर्दनाक बस हादसा है,पहले भी नेरवा में बस टौंस नदी में जा गिरी थी जिसमे दर्जनों यात्री मारे गए थे ।इस बस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धुमल न गहरी संवेदना व्यक्त की है ।