हिमाचल के 13 पुलिस अधिकारियों के तबादले, 7 जिलों के SP बदले

(जसवीर सिंह हंस ) सरकार ने शनिवार को 13 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है। सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने शनिवार को सोलन, कांगड़ा, ऊना, लाहौल-स्पीति, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू के एसपी का भी तबादला किया है। अधिसूचना के अनुसार कांगड़ा के एसपी संजीव गांधी का सिरमौर में तबादला आदेश रद्द कर उन्हें जिला पुलिस बद्दी में इसी पद पर तैनात किया गया है। एसपी संजीव गांधी बद्दी में एक अगस्त को ज्वाइन करेंगे क्यूंकि एसपी बद्दी  31 जुलाई को रिटायर हो रहे है । जबकि सरकर ने स्टेट विजीलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में एसपी के पद पर तैनात रमेश छाजटा को एसपी कांगड़ा की जिम्मेदारी सौंपी है।

You may also likePosts

वहीं एसपी क्राइम अशोक शर्मा को मंडी का एसपी तैनात किया गया है। जबकि मंडी के एसपी प्रेम ठाकुर को शिमला स्थित पुलिस मुख्यालय में एसपी तैनात किया गया है। इसके अलावा सरकार ने ऊना के एसपी अनुपम शर्मा को वहां से बदलकर हमीरपुर स्थित होमगार्ड में कमांडेंट लगाया गया है। सरकार ने विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में एसपी मोहित चावला को सोलन का एसपी लगाया है। जबकि पुलिस मुख्यालय में सीडब्ल्यूओ के पद पर तैनात शुभ्रा तिवारी को आईजी (पुलिस मुख्यालय) लगाया गया है। सरकार ने जुन्गा में पुलिस बटालियन में तैनात कमांडेंट और एनसीबीए सीआईडी की एसपी पद पर तैनात शालिनी अग्निहोत्री को कुल्लू का एसपी लगाया है। जबकि, एएसपी कांगड़ा गौरव सिंह को लाहौल-स्पीति का एसपी तैनात किया गया है।

लाहौल-स्पीति के एसपी रमन कुमार मीणा को हमीरपुर का एसपी तैनात किया गया है। जबकि सोलन की एसपी अंजुम आरा को अब शिमला में एसपी क्राइम लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने हमीपुर के एसपी अजय बौद्ध को एसपी ऊना के पद पर तैनाती दी है। जबकि एसपी कुल्लू पदम चंद को जुन्गा स्थित पुलिस बटालियन में कमांडेंट तैनात किया है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!