हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक समाप्त हो गई है। सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीजल और पेट्रोल के दाम कम करने को वैट में एक फीसदी कमी करने का फैसला लिया है। वैट में एक फीसदी कमी होने से यहां पेट्रोल और डीजल के दाम गिरेंगे और इसका आम लोगों को राहत मिलेगी।
जाहिर है कि आनन-फानन में बुलाई गई कैबिनेट की बैठक सीएम वीरभद्र सिंह के अलावा चार ही मंत्री पहुंच पाए थे, इनमें विद्या स्टोक्स, कर्नल धनीराम शांडिल, मुकेश अग्निहोत्री और प्रकाश चौधरी शामिल थे। दरअसल आनन-फानन में बुलाई गई बैठक की जानकारी आज सवेरे ही मंत्रियों को दी गई थी।