( जसवीर सिंह हंस ) IGMC शिमला के मुख्य द्वार के समीप आज सुबह करीब 7.30 बजे एक 108 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पेशेंट को लेने जाने के लिए एम्बुलेंस को संजौली रोड़ से मोड़कर आईजीएमसी की ओर लाया जा रहा था कि अचानक ही मोड़ से नीचे गिर गई | 108 डेंटल कालेज के समीप कार्ट रॉड कीओर जाने वाली सड़क पर खड़ी एक कार पर गिर गई। इससे कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं 108 में सवार लोगो को भी हल्की चोटें आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। 108 कार्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक एम्बुलेंस का एक्सल टूट गया जिस कारण चाक एम्बुलेंस पर से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। वही 108 एम्बुलेंस निचे खड़ी दो कारो के ऊपर गिर गई जिससे दोनों कार भी श्रतिग्रस्त हो गयी है |