प्रदेश में धारा 118 में बदलाव लाने व् गैरकृषको को राहत देने का मामले को लेकर बैठको का दौर शुरू हो गया है । जिसमे पुश्त दर पुश्त प्रदेश के विभिन्न जिलो में रह रहे गैर कृषक एक जुट होते नजर आ रहे है। इसी कड़ी में प्रदेश गैरकृषक संघर्ष समिती की बैठक का आयोजन सोलन में किया गया। सोलन के बाईपास में प्रदेश गैरकृषक संघर्ष समिती की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला गैर कृषक संगठन के प्रधान गरीश साहनी ने की।
बैठक में सोलन ,कसौली, नाहन, कंडाघाट ,धर्मपुर व् कुमारहट्टी से करीब 100 सदस्यो ने भाग लिया। बैठक में धारा 118 में बदलाव लाने व् लंबे अरसे से कई पुश्तों से हिमाचल में रह रहे गैर कृषको को राहत दने पर चर्चा की गई। बैठक में वशेष रूप से जोर दिया गया की सरकार की अदूरदर्शित के कारण धारा 118 से पीड़ित लोग अपने ही प्रदेश में दूसरी श्रेणी के नागरिक बन कर रह रहे है। जिसके चलते वह अपना और अपने परिवार का पूरी तरह से विकास नहीं कर पा रहे है। गैरकृषक संघर्ष समिती के उपप्रधान राजेश गुप्ता ने सरकार से मांग करते हुए कहा की धारा 118 के तहत गैर कृषको को प्रदेश में जमीन खरीदने अनुमती दी जाए। जिससे आने वाली पीढ़ी लाभांवित हो सके।