मुकेश अग्निहोत्री धारा 118 को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं वरना होगा घेराव’

You may also likePosts

गैर कृषक संघर्ष समिति नाहन के पदाधिकारियों ने कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री को आगाह किया है कि वह धारा 118 को राजनीतिक मुददा न बनाएं अन्यथा संघ के सदस्यों को उनका घेराव करने पर मजबूर होना पडे़गा। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि धारा 118 का मामला पूर्णतः गैर राजनीतिक मामला है और यह हिमाचल में पुश्त दर पुश्त रहने वाले उन लाखों हिमाचलियों की भावनाओं-संवेदनाओं और अधिकार से जुड़ा हुआ मामला है जिनके पास आज रहने के लिए घर नहीं है जमीन है।
गैर कृषक संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप सहोत्रा, महासचिव पी.एन. गुप्ता, उपाध्यक्ष महीपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष मन मोहन अरोड़ा, संयुक्त सचिव अनवर खान, सदस्य मुरली मनोहर गुप्ता, विजय चौरिया, श्रीमती शांति , शमशेर सिंह, वीरेन्द्र विशाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने रेणुका प्रवास के दौरान धारा 118 के संदर्भ में जिस प्रकार का बयान दिया है उसकी हम निंदा करते हैं और मुकेश अग्निहोत्री को आगाह करते हैं कि वह अपनी राजनीति चमकाने के लिए लाखों गैर कृषकों की संवेदनाओं से खिलावाड़ न करें।
संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने कहा कि गैर कृषकों की भूमि सम्बन्धी गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने भी निर्णय दिया था कि 1972 से पूर्व हिमाचल में रहने वाले गैर कृषकों को भूमि का हक मिलना चाहिए किन्तु कांग्रेस कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि  कांग्रेस ने धारा 118 के नाम पर हमेशा अवैध भूमि सौंदों को बढ़ावा दिया जिसके कारण हिमाचल में धारा 118 के उल्लंघन के हजारों मामले सामने आए हैं।
पदाधिकारियों ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को इस बात की जानकारी रखनी चाहिए कि सन् 1621 में सिरमौर की राजधानी नाहन में स्थापित होने से लेकर आज तक यहां सैंकड़ो सालों से पुश्त दर पुश्त पीढि़यों से परिवार रह रहे हैं किन्तु ऐसे परिवारों को अपने आवास के लिए भूमि खरीदने के अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि संघ चाहता है कि पुश्त दर पुश्त रह हिमाचल में रहे हैं गैर कृषकों को हिमाचल के किसी भी भाग में आवास बनाने के लिए भूमि खरीदने का अधिकार दिया जाए। उन्होंने कहा कि सैंकड़ों सालों से हिमाचल में रहने वाले परिवारों को भूमि के अधिकार से वंचित रखना सरासर हिमाचल के गैर कृषकों के साथ मजाक है और कांग्र्रेस हमेशा ही इस मामले पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस धारा 118 पर पूरी तरह राजनीति कर रही है जबकि यह मामला राजनीतिक नहीं है और पूरी तरह सामाजिक और आम आदमी से जुड़ा हुआ मामला है। उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री के मंत्रीकाल में प्रियंका गांधी वाडरा को शिमला में भूमि अलाट की गई उस समय मुकेश अग्निहोत्री को हिमाचल कृषकों का ख्याल नहीं आया।
गैर कृषक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि धारा 118 को समाप्त किया जाए बल्कि हम चाहते हैं कि इसका सरलीकरण किया जाना चाहिए ताकि हिमाचल में पुश्तों से रहने वाले गैर कृषकों का ‘अपने घर’ का सपना साकार हो सके।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!