मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित राज्य पर्यावरण उत्कृष्ट पुरस्कार 2018-19 के वितरण समारोह में पुरस्कार वितरित किए।
राज्य स्तरीय उत्कृष्ट ईको-क्लब पुरस्कार श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ मध्यमिक पाठशाला प्रेसी जिला मण्डी के देवदर ईको-क्लब, ग्रीन आर्मी ईको-क्लब, जिला सिरमौर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन और चादन ईको-क्लब राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला चम्बा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री रोलिंग ट्रॉफी हरित स्कूल कार्यक्रम के तहत चेंजमेकर स्कूल श्रेणी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशला भोहली जिला सोलन को प्रथम, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर जिला हमीरपुर को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए गए जबकि न्यू एन्टरेट स्कूल श्रेणी में राजकीय उच्च पाठशाला कोटली जिला सोलन को प्रथम और प्राथमिक पाठशाला श्रेणी में जीसीपीएस भोजनगर जिला सोलन को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
जिला सोलन को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले के रूप में चुना गया। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता की जुनियर तथा सीनियर श्रेणी के विजेताओं को भी पुरस्कार वितरित किए गए।
निदेशक, पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डी.सी. राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और सत्त विकास को बढ़ावा देने में संस्थानों/व्यक्तियों द्वारा उत्कृष्ट/उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के लिए ‘हिमाचल प्रदेश पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार’ प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रेरक और अनुकरणीय पहल, परिवर्तनकारी कार्यवाही के माध्यम से राज्य के विभिन्न श्रेणियों के व्यक्तियों/ गैर सरकारी संगठनों/संस्थानों को एक प्रतियोगी प्रक्रिया के माध्यम से पुरस्कार के लिए चुना गया था।