चंबा में पुलिस के द्वारा चरस तस्करों के खिलाफ चलाये गए अभियान के चलते शुक्रवार को एक और नशे का सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जिसके कब्जे से नशे की बड़ी खेप बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार प्रदेश पुलिस के स्टेट नार्कोटिक्स क्राइम कंट्रोल के प्रभारी उपनिरीक्षक मदन नाल की अगुवाई में टीम ने चुराह में एक युवक को 3 किलो 941 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने बताया कि उक्त टीम को प्रितमास लिंक रोड पर गश्त के दौरान यह सफलता हासिल हुई है। उक्त आरोपी पैदल ही नशे की खेप लेकर जा रहा था । आरोपी की पहचान राजेश कुमार (21) पुत्र रिज्जू राम निवासी गांव नरवार, डाकघर देवीकोठी, तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।