आईटीआई सोलन में शुरू होंगे विभिन्न पाठ्यक्रम

 

( जसवीर सिंह हंस ) राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन द्वारा सेवारत कर्मियों एवं छात्रों के लिए संस्थान में विभिन्न पाठ्यक्रम आरंभ किया जाना प्रस्तावित है। यह जानकारी आज यहां संस्थान के प्रधानाचार्य शिवेंद्र डोगर ने दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में इलैक्ट्रिशियन पाठ्यक्रम, कार्य निरीक्षक, बहुद्देशीय मैकेनिक, वरिष्ठ नागरिक सहायता सहायक, हाउस कीपिंग सहायक, पम्प ऑप्रेशन एवं रखरखाव पाठ्यक्रम, सीएनसी टर्निंग, सीएनसी मिलिंग, टेली प्रयोग लेखा सहायक, डेस्कटॉप पब्लिशिंग एवं प्रिंट पब्लिशिंग सहायक, जिग-जैग मशीन एम्ब्रायडरी, हैंड एम्ब्रायडर, घरेलू इलैक्ट्रिशियन, इंडस्ट्रियल इलैक्ट्रिशियन, बेसिक स्वींग टैक्नीकस, इंडस्ट्रीयल स्वींग मशीन में आधारभूत पाठ्यक्रम, दो पहिया तथा तिपहिया वाहनों की आधारभूत ऑटोमोटिव सर्विसिंग, चौपहिया वाहनों की आधारभूत ऑटोमोटिव सर्विसिंग,

You may also likePosts

चालक एवं मैकेनिक, दोपहिया एवं तिपहिया वाहनांे की मुरम्मत एवं ओवरहॉलिंग, हल्के तथा भारी वाहनों की मुरम्मत एवं चैसीज प्रणाली की ओवरहॉलिंग, वातानूकुलित प्रणाली एवं ऑटो इलैक्ट्रिकल इलैक्ट्रिानिक प्रणाली की मुरम्मत, इंजन की मुरम्म्त एवं ओवरहॉलिंग, ब्यूटी थेरेपी एवं हेयर स्टाइलिंग लेवल-2, ब्यूटीशियन, बेसिक पलम्बिग तकनीक, उद्योगों के लिए बेसिक फिटिंग तकनीक, बेसिक इलैक्ट्रानिक्स एवं सोलजरिंग तकनीक, ए.आर.एस. तथा गैस वैल्डर, टीआईजी वैल्डर, पाईप वैल्डर, शीट मैटल वर्कर एवं बेसिक कारपेंटरी तकनीक में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।इस संबंध में अधिक जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन से दूरभाष संख्या 01792-223753 पर अथवा वैबसाईट  www.itisolan.org.  पर प्राप्त की जा सकती है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!