पत्रकार जगत की एक और कलम सदा-सदा के लिए खामोश हो गई है। पत्रकार सुनील शर्मा का आकस्मिक निधन हिमाचल की पत्रकारिता के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है। यह बात नॉर्थ इंडिया पत्रकार ऐसोसिएशन हिमाचल राज्य के अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि सुनील शर्मा वेहद मेहनतकश कलम के सिपाही रहे हैं।
हमें उनके साथ 12 वर्ष काम करने का अवसर प्रदान हुआ है। उस समय विजय पूरी स्टेट ब्यूरो प्रभारी थे और सुनील शर्मा स्टेट के विशेष संवाददाता। वर्ष 2008 में विजय पूरी सहित हम काफी सारे सहयोगी उस संस्थान से बिछुड़ गए लेकिन सुनील शर्मा आज तक उसी संस्थान में सेवाएं देते रहे। सुनील को पत्रकारिता का बहुत अनुभव रहा है।
वे मृदुभाषी, कर्मयोगी, मेहनती, आत्म विश्वासी व पत्रकारिता में लग्र रखने वाले पत्रकार थे। उनके अचानक निधन से प्रदेश ने पत्रकारिता जगत का एक हीरा व कलम का सच्चा सिपाही खोया है। हमारी जब भी बात होती थी तो उनमें हमेशा हिमाचल के पत्रकारों के उत्थान की चिंता झलकती थी। हम कभी भी उनकी कमी को पूरा नहीं कर पाएंगे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दु:ख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। यही हम भगवान से कामना करते हैं। उन्होंने सरकार व संबंधित संस्थान से मांग की है कि सुनील शर्मा के परिवार को आर्थिक मदद दी जाए। उधर, प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू, मनाली, पतलीकूहल, खराहल वैली, स्नोर वैली, बंजार, आनी के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने सुनील शर्मा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।