( जसवीर सिंह हंस ) हरियाणा के लाडवा के बन गाव के लोग डी एस पी पांवटा साहिब प्रमोद चौहान से मिले व एकता की मौत के लिए जिम्मेवार लोगो की गिरफ्तारी की मांग की परिवार के लोगो ने आरोप लगाया की स्थानीय पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है व अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जबकि मामला दर्ज किये कई दिन हो गये है | मृतका के पिता सुरेश व माता सुलोचना , भाई राघव गाव के मोजिज लोगो सहित पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन पहुचे व थाने का घेराव किया |
परिवार वालो ने बेटी के ससुरालियो पर बेटी की हत्या करने का भी शक जताया और आरोप लगे कि एकता जिस पंखे से लटकी थी उस पंखे पर भी कोई निशान नहीं है व चुन्नी भी कही से नहीं कटी हुई है जिससे एकता को उतारकर हॉस्पिटल लाया गया था | परिवार वालो ने आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ लोगो के साथ आरोपियों के सम्बन्ध होने के कारण कुछ नेता आरोपियों को बचाने में लगे हुए है | पुलिस ने पति वरुण के खिलाफ मामला दर्ज किया है वही मृतिका के परिवार वालो ने लड़की के ससुर गुलशन सास उषा ननद रूचि व पति वरुण के खिलाफ बयान दर्ज करवाए है की वे लड़की को दहेज़ के लिए तंग करते थे व कहते थे कि तू अपने घर से कुछ नहीं लायी है |
गोरतलब है कि 18 मार्च को सुबह नवराते के दिन पांवटा साहिब की एकता कालोनी में नवविवाहिता ने फंदा लगा लिया था । जिसके बाद उसे पांवटा सिविल अस्पताल में लाया गया था जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था । नवविवाहिता की तीन माह पहले ही नवंबर महीने में खापडा परिवार में शादी हुई थी । पुलिस ने आई पी सी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है । ससुरालियो ने पुलिस को बताया कि वे पड़ोस में गये हुए थे एकता ने खुद को फंदा लगाया हुआ था । इस मामले की जाँच कर रहे एस आई हरमेश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने आज दोबारा बयान दर्ज करवाए है | मामले की जाँच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा |