( जसवीर सिंह हंस ) राज्यपाल आचार्य देवव्रत से आज यहां राजभवन में सशस्त्र सीमा बल वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन ‘संदीक्षा’ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की।राज्यपाल ने एसोसिएशन के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की सराहना की तथा पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एसएसबी चिकित्सा प्रशिक्षण केन्द्र का राज्य रैडक्रॉस के साथ कार्य करने के लिए आग्रह किया, ताकि रैडक्रॉस गतिविधियों को विस्तृत किया जा सके। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने समाज कल्याण में कार्य किया है तथा इसे और प्रभावी बनाने के लिए रैडक्रॉस जैसी संस्थाओं के साथ काम करना चाहिए।
एसोसिएशन की राष्ट्रीय सचिव अमिता नेगी ने प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों बारे अवगत करवाया। उन्होंने राज्यपाल को यह भी बताया कि संदीक्षा का मुख्य उद्देश्य एसएसबी वाइव्स में उपलब्धि हासिल करने का भाव सृजित करना है तथा उनमें प्रबन्धन कौशल का विकास करना है।एसएसबी चिकित्सा प्रशिक्षण केन्द्र शिमला की अध्यक्षा डॉ. किरण शर्मा ने राज्य स्तर पर चलाई जा रही गतिविधियों बारे जानकारी दी। एसएसबी के क्षेत्रीय आयोजक श्री शेखर चौधरी ने राज्यपाल को सीमा सुरक्षा बल की सभी गतिविधियों बारे अवगत करवाया।