( जसवीर सिंह हंस ) राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के छठे तथा छिंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज विधायक झण्डूता विधान क्षेत्र जीत राम कटवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि कुश्तियों के लिए उत्तरी भारत में विख्यात नलवाड़ी मेला में दंगल की परम्परा प्राचीन से चली आ रही है शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के विशेष आर्कषण का केन्द्र रही यह कुश्ती प्रतियोगिता मेले में न केवल लोगों को मौन आंमत्रण ही देती है अपितु राज्य व राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज पहलवानों की कुश्तियों से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी करती है।
उन्होनें स्थानीय प्रशासन व मेला समिति को महिला कुश्ती को नलवाडी मेला में शामिल करने के लिए मुबारकबाद देते हुए कहा कि इन कुश्तियों से बेटियों के आत्मविश्वास को बल मिलेगा और हिमाचल में भी आगामी वर्षों में नई प्रथा का प्रचलन आरम्भ होगा। गांव व शहरों की महिलाओं का कुश्ती के प्रति सार्थक नज़रिया उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक ख्याति दिलाने में सहायक सिद्ध होगा
इस अवसर पर कुश्ती उप समिति के संयोजक एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथा अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें परम्परागत पग व स्मृति चिन्हभेट करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि छिंज प्रतियोगिता में स्थानीय पहलवानों के अतिरिक्त बाहरी राज्यों से आए नामीग्रामी पहलवानों सहित 300 से अधिक पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेकर लोगों का भरपूर मनांेरजन किया।
कुश्ती उप समिति के संयोजक एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्थानीय पहलवानों के अतिरिक्त बाहरी राज्यों के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को आमंत्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त मेले में प्रथम बार महिला कुश्ती का भी आयोजन किया जा रहा है जिसकी फाईनल स्पर्धा 23 मार्च को होगी।
उन्होनें बताया कि 22 मार्च को हिम कुमार, सामान्य बड़ी कुश्ती तथा महिला कुश्तियों में सेमी फाईनल तक की कुश्तियां करवाई गई है जबकि मेले के अन्तिम दिन 23 मार्च को हिम कुमार, सामान्य बड़ी कुश्तियों तथा महिला वर्ग के विजेता व उप विजेता चुने जाएंगे । उन्होंने कहा कि आज हिम कुमार की कुश्ती प्रतियोगिता में आज 72 पहलवानों, महिला कुश्ती में 23 महिला पहलवानों ने भाग लिया।
संयोजक कुश्ती उप समिति एंव पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग की कुश्तियों की ईनामी राशी जिसमें प्रथम विजेता को 1लाख 1 हजार रू0 तथा उप विजेता को 75 हजार रू0, तृतीय विजेता को 31 हजार तथा चतुर्थ विजेता को 25 हजार रू0 की नकद राशी दी जाएगी। हिम कुमार वर्ग की कुश्तियों की ईनामी राशी जिसमें प्रथम विजेता को 51 हजार रू0 तथा उप विजेता को 31 हजार रू0, तृतीय विजेता को 21 हजार रू0 तथा चतुर्थ विजेता को 15 हजार रू0 नकद राशी प्रदान कीे जाएगी। उन्होनें बताया कि महिला वर्ग की कुश्तियों में प्रथम विजेता को 50 हजार 5 सौ रू0, उप विजेता को 37 हजार 5 सौ रू0, तृतीय विजेता को 15 हजार 5 सौ रू0 तथा चतुर्थ विजेता को 12 हजार 5 सौ रू0 की नकद ईनाम राशी प्रदान कीे जाएगी।