( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल की राजधानी में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिमला नागरिक सभा ने मोर्चा खोल दिया है. हर साल फीस बढ़ोतरी से लेकर किताबों और वर्दी के अलावा कई सुविधाओं और कार्यक्रमों के नाम पर लूट मचा रहे निजी स्कूलों के खिलाफ नागरिक सभा बड़े आंदोलन की तैयारियों में जुट गई है |
इस बाबत 6 अप्रैल को विशाल अधिवेशन कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इस अधिवेशन में अभिभावकों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग भी शामिल होंगे. नागरिक सभा के सदस्य स्कूलों के बाहर पर्चे बांटकर अभिभावकों से सहयोग की अपील करेंगे. नागरिक सभा ने सरकार से मांग की है कि इन स्कूलों पर नकेल कसने के लिए रेगुलेटरी कमिशन बनाया जाए.