( जसवीर सिंह हंस ) सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की लापरवाही के कारण एक नवजात बच्चे की मौत हो गई । समय पर उपचार न मिलने के कारण यह घटना पेश आई। मृतक बच्ची के माता-पिता ने सीधे तौर पर उनके बेटे की मौत के लिए अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती गई इसके चलते उनकी बच्चे की मौत हो गई। साथ ही इस मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस में भी शिकायत दी है ।
दरअसल माजरा निवासी सलीम की गर्भवर्ती पत्नी फरजाना को गत दिवस अस्पताल लाया गया। इसके बाद स्टाफ नर्स को उसकी बिगड़ती हालत से अवगत भी करवाया गया और किसी डॉक्टर ने उसको चैक नहीं किया | उन्होंने स्टाफ व डॉक्टर पर ईलाज में देरी व कोताही बरतने के आरोप लगाए है । वही शाम करीब 8 बजे जयादा दर्द होने पर महिला की डिलीवरी नर्सो ने ही करवा दी | बच्चा पैदा होने पर रिश्तेदारों को बताया गया कि बच्चे की हालत नाजुक है व रात करीब 11 बजे नर्सो दवारा बच्चे को मृत घोषित कर परिजनों को सुचना गयी |
उधर इस मामले में सिरमौर के cmo संजय शर्मा ने कहा कि यह दुखदायी घटना है। फिर भी वह इस मामले की जांच करवाएंगे । अगर किसी भी अस्पताल स्टाफ की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।वही मामले की पुष्टि करते हुए सहायक थाना प्रभारी हरमेश कुमार का कहना है कि पुलिस की लिखित शिकायत मिली है | मामले में पीड़ित के बयान दर्ज किये गये है व बच्चे का नाहन मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है | पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार व जाँच में यदि किसी की लापरवाही सामने आती है तो क़ानूनी कारेवाही की जाएगी |