( जसवीर सिंह हंस ) पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी विभाग द्वारा 28 मार्च, 2018 को प्रदेश के विधायकों के लिए ‘हिमाचल प्रदेश में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन’ पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर तथा प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल भी इस कार्यशाला में भाग लेगें। कार्यशाला में विभिन्न हितधारक भी शामिल होगें।
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर इस अवसर पर ‘आदर्श ईको गांव योजना’ का शुभारम्भ करेगें। वह आदर्श ईको ग्राम मार्ग निर्देशिका, कुल्लू जिला में व्यास नदी तट पर जलवायु परिर्वतन जोखिम मूल्यांकन की रिपोर्ट तथा जलवायु परिर्वतन पर हिन्दी भाषा में तैयार किए गए ब्रोशर को भी जारी करेंगे।
हि.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ. एण्डरीज बॉम तथा नाबार्ड के अध्यक्ष डॉ. हरीश भनवाला कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे। टैरी के महानिदेशक डॉ. अजय माथुर, भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर के डॉ. अनिल वी कुलकरणी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के प्रो. ए.के. गोस्वांई, जीआईजैड (भारत) के निदेशक डॉ. अशीष चतुर्वेदी, जलवायु परिर्वतन अनुकूलन पर प्रस्तुति देंगे।