प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों गुटका,खैनी की खुली तौर पर बिक्री तथा शिक्षण संस्थानों के समीप बीड़ी,सिगरेट आदि तंबाकू उत्पादों को इस्तेमाल व बिक्री की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोलन के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र अर्की,दाड़लाघाट व बागा में पुलिस की विशेष टीमों ने दाड़लाघाट,अर्की,बागा व कुनिहार बाजार में दुकानों की चेकिंग की। दाड़लाघाट में डीएसपी दाड़लाघाट अमित शर्मा के नेतृत्व,अर्की में प्रभारी थाना गंगा देव नेगी,बागा में प्रभारी थाना बागा देशराज गुलेरिया तथा कुनिहार में नीलकंठ प्रभारी चौकी के नेतृत्व में शिक्षण संस्थानों के समीप तथा अन्य जगहो पर दुकानों की चेकिंग की गई।
दाड़लाघाट में स्कूलों के समीप स्थित तम्बाकू उत्पाद बेचने पर 2 दुकानदारो तथा अर्की में एक दुकानदार का चालान किया गया। जिनमें 600 रुपए जुर्माना किया गया। दाड़लाघाट में दुकानों में चेकिंग के दौरान गुटका,खैनी के करीब 1000 पाउच जबकि अर्की में 25 पाउच बरामद हुए जिन्हें जब्त किया गया है।अर्की में पॉलिथीन का इस्तेमाल किए जाने पर एक दुकानदार का चालान करके 500 रुपए जुर्माना किया गया।उपमंडल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान परध्रूमपान करते हुए 3 मामले पाए गए जिनमें 500 रुपए जुर्माना किया गया।यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास विशेष चेकिंग की जाएगी।