( अनिलछांगू) भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर द्वारा ज्वाली के लव पैलेस मे जिलाध्यक्ष व विधायक अर्जुन ठाकुर द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमे उघोग मंत्री विक्रम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथी के तौर पर शिरकत की जबकि नूरपुर विधायक राकेश पठानिया तथा पूर्व सांसद कृपाल परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. उघोग मंत्री विक्रम ठाकुर का सभास्थल मे पहुंचने पर विधायक अर्जुन ठाकुर के नेतृत्व मे फूलमालाएं पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया |
कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की गई. उघोग मंत्री विक्रम ठाकुर को जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने शॉल व टोपी तथा युवा मार्चा के सदस्यों द्वारा विधायक अर्जुन ठाकुर को तलवार देकर सम्मानित किया. विधायक अर्जुन ठाकुर ने अपने संबोधन मे उघोग व तकनिकी शिक्षा मंत्री से ज्वाली आईटीआई के लिए तीन अन्य इलैक्टरीकल, इलैक्टृोनिक्स तथा फीटरट्रेड चलाने की मांग की. उन्होने भनेई स्थित आईटीआई के लिए वाऊंडरी वाल आदि के लिए 26 लाख रूपये की राशी के लिए मांग की |
उघोग व तकनिकी शिक्षा मंत्री विक्रम ठाकुर ने विधायक अर्जुन ठाकुर की इन मांगो पर विचार कर जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिलाया. विधायक राकेश पठानिया तथा पूर्व सांसद कृपाल परमार ने अपने संबोधन मे जयराम सरकार को जनहितैषी सरकार बताकर उनके कार्यों का वखान किया. वाद मे जिला भाजपा के पक्ष मे सबसे अधिक हुए मतदान वाले इदौरा के चार, नूरपुर के पांच तथा ज्वाली के चार पोलिंग वूथों के अध्यक्षों, पालकों व वीएलए को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष उत्तम धीमान, लेखराज, जिला भाजपा महासचिव राकेश वाजवा व रणवीर निक्का आदि मोजूद थे |