( जसवीर सिंह हंस ) रोड़ सेफ्टी क्लब में पत्रकार पर हमले के आरोपी को मेंबर बनाने की गाज एसएचओ बद्दी मस्त राम नायक पर गिरी है। एसएचओ का तबादला कर लाईन हाजिर किया गया है और साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एसएचओ ने पत्रकार पर हमले के आरोपी कुलबंत चौधरी को ही रोड़ सेफ्टी क्लब का सदस्य बना दिया था और यहां तक कि एसपी कार्यालय में फोटो भी खिंचवा दी।
एसपी समेत पुलिस अधिकारियों को इस बात की भनक भी नहीं लगने दी कि पत्रकार पर हमले के आरोपी को रोड़ सेफ्टी क्लब का मेंबर बनाया जा रहा है। सारा मामला सामने आने के बाद एसपी बद्दी ने तुरंत जहां पूरे रोड़ सेफ्टी क्लब को भंग कर दिया। वहीं एसएचओ बद्दी मस्त राम नायक का तबादला कर उसे लाईन हाजिर किया गया है। साथ ही एसएचओ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि एसएचओ बद्दी द्वारा किसके कहने पर आरोपी को रोड़ सेफ्टी क्लब का मेंबर बनाया गया है इसकी भी जांच होगी। बहरहाल पूरा रोड़ सेफ्टी क्लब भंग कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि एसएचओ मस्त राम नायक को लाईन हाजिर करने के साथ साथ नोटिस भी जारी किया गया है। अगर वह इस पूरे घटनाक्रम पर संतोषजनक जबाब नहीं देते तो आगामी अनुशासनात्मक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
पुलिस कार्रवाई में अभी तक पुलिस ने पत्रकार पर हमले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी बद्दी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कुलबंत चौधरी पुत्र भागा राम निवासी वार्ड नंबर-5, हरदीप सिंह पुत्र राम कृष्ण निवासी जुड्ड खुर्द, बलविंद्र सिंह पुत्र जगत राम निवासी भटौली कलां, हरविंद्र सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी गुल्लरवाला को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है तथा जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और गवाहों के ब्यान भी कलमबद्ध किए जा रहे हैं।