ज्वाली ( अनिलछांगू ) जम्मू-कश्मीर के सोपियां में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में थाना हाजीपुर के अंतर्गत पडते गांव सरियाणा का जवान अरविंद्र कुमार शहीदी को प्राप्त हुआ है । रविवार दोपहर के बाद जब गांव की सरपंच और शहीद की चाची ऊषा देवी को अरविंद्र कुमार के सहीद होनें की सूचना मिली तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।
सरपंच के पति और शहीद अरविंद्र के चाचा राम सरूप ने बताया कि जब उन्हें अपने भतीजे अरविंद्र की शहादत का पता चला उन्हे यहां उसकी शहादत का गर्व है कि बह देश के लिए शहीद हुआ है।बहीं उन्हें दुख है कि चार बहनों की शादी के बाद उसकी शादी को लेकर घर में बात चल रही थी।राम सरूप ने बताया कि अरविंद्र कुमार की शहादत के बारे में अभी तक उसके बुजुर्ग माता-पिता को नहीं बताया गया है।उन्होंने बताया कि यह 6 भाई-बहन हैं।चार बहनों की शादी हो गई है और यह दोनों भाई अभी कुवांरे है और दोनों भाई भारतीय फौज में हैं।अरविंद्र कुमार बड़ा था जिसके चलते परिवारिक सदस्यो में गहरा दुख है।