नाहन में तिमारदारों के लिए रेडक्रॉस भवन में ठहरने की सुविधा उपलब्ध

You may also likePosts

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा डॉ0 वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में रोगियों के साथ आए तिमारदारों के ठहरने हेतू रेडक्रॉस भवन में दस बिस्तरों की व्यवस्था की गई है और आवश्यकतानुसार इस हॉल में अतिरिक्त बिस्तर भी लगाए जा सकते हैं ।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी  ललित जैन ने आज यहां रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी । उन्होने कहा कि रेडक्रॉस भवन में तिमारदारों से ठहरने का न्यूनतम किराया केवल 30 रूपये लिया जाएगा ।
उपायुक्त ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के सभी आजीवन सदस्यों को पहचान पत्र जारी किए जाएगें । उन्होने कहा कि जिला में रेडक्रॉस सोसायटी के नए सदस्यों बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा तथा प्रत्येक आजीवन सदस्य द्वारा पांच-पांच सदस्यों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उन्होने कहा कि जिला के सभी उप मण्डल स्तर पर भी एक-एक  सौ नए सदस्य बनाए जाएगें ताकि रेडक्रॉस सोसायटी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके ।
उन्होने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहूंचाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएगें । उन्होने कहा कि आगामी अक्तूबर माह में नाहन के चौगान में और दिसंबर माह में पांवटा साहिब में रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया जाएगा ताकि रेडक्रॉस सोसायटी की  आय में बढ़ोतरी हो सके । उन्होने कहा कि अर्न्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर आगामी 8 मई को जिला परिषद के सभागार में एक भव्य समारोह किया जाएगा जिसमें जिसमें सभी सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा । उन्होने कि समारोह में रैफरल ड्रॉ भी निकाला जाएगा जिसमें विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए जाएगें । उन्होने कहा कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ।
उन्होने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से निर्धन एवं जरूरतमंद को इलाज हेतू आर्थिक सहायता प्रदान करने के  अतिरिक्त स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाओं के सृजन पर धनराशि व्यय की जाती है । उन्होने कहा कि रेडका्रॅस में उदारता से योगदान देने वाले सज्जन को सोसायटी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा । उन्होने कहा कि त्रिलोंकपुर में माता बालासुंदरी न्यास के माध्यम से शीघ्र ही वृद्धाश्रम क्रियाशील बनाया जाएगा जिसमें एक सौ वृद्ध व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा होगी । उन्होने कहा कि इस आश्रम में वृद्ध व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच की भी व्यवस्थ होगी । इसके अतिरिक्त त्रिलोकपुर में रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से विभिन्न रोगों की जांच के लिए प्रयोगशाला भी स्थापित की जाएगी ।
उपायुक्त ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी की शीघ्र ही वैबसाईट तैयार की जाएगी जिसमें कोई भी व्यक्ति रेडक्रॉस संबधित जानकारी हासिल करने के साथ साथ ऑन लाईन पेमेन्ट भी कर सकेगा ।
बैठक में सहायक आयुक्त एसएस राठौर, गैर सरकारी सदस्य संजय गुप्ता, एसपी जैरथ, राजेन्द्र बंसल, अमर सिंह चौहान, सुरेश जोशी सहित रेडक्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!