सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए उन्हें उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश

 

( जसवीर सिंह हंस ) प्रदेश सरकार के अधिकारी सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं को देना सुनिश्चित करें। यह बात आज राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्री जगदीश हिरेमणी, ने बचत भवन में नगर निगम शिमला व अन्य विभागों के अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों के संगठनों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियो के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई गई हैं, जिसके अंतर्गत उन्हें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।

You may also likePosts

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों को निर्धारित न्यूनतम वेतन, आश्रितों को स्वास्थ्य सुविधा, निजी आवास तथा उनके बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं को लागू करने में अपना सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को कहा कि सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात कर्मचारियों को पद अनुरूप दायित्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने नगर निगम को सफाई कर्मचारियों के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द निपटाने को कहा। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी हमारे समाज का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है। समाज के प्रत्येक वर्ग का दायित्व बनता है कि उनके साथ पूर्ण सहयोग, आत्मियतापूर्ण व सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने कहा कि देश में चल रहे स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सफाई कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है। प्रदेश सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों को सफाई के लिए उपयोगी संसाधनों को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए, ताकि उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े।

उन्होंने अनुसूचित जाति एवं जनजातीय निगम, सामाजिक कल्याण विभाग, शिक्षा व नगर निगम को भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा रोजगार प्राप्ति के लिए दिए जाने वाले अनुदान संबंधी जानकारी के लिए जल्द कार्यशाला का आयोजन करने को कहा। बैठक में नगर निगम पार्षद बिट्टू कुमार पान्ना, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकाॅल श्री जीसी नेगी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम श्री विकास सूद, जिला कल्याण अधिकारी श्री पीएस नेगी, वाल्मिकी कल्याण सभा के प्रधान नागेश कुमार, महासचिव श्री बलवीर सिंह, अध्यक्ष पन्ना लाल तथा अंबेडकर सभा के पदाधिकारी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!