विभागीय परीक्षा बोर्ड हिप्पा द्वारा नियमित आधार पर सेवारत अधिकारियों के लिए विभागीय परीक्षा 18 से 26 जून, 2018 के बीच आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा, हि.प्र. प्रशासनिक सेवा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भारतीय वन सेवा, हि.प्र. वन सेवा, राजपत्रित अधिकारी, पात्र अराजपत्रित अधिकारी, अधीक्षक ग्रेड-2 व वरिष्ठ सहायक, तकनीकी एवं गैर तकनीकी, आबकारी एवं कराधान निरीक्षक, हि.प्र. स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वितीय श्रेणी अधिकारी, राज्य विद्युत बोर्ड के इंजीनियर अधिकारी तथा सहायक अभियन्ता, हि.प्र. पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों के लिए आयोजित की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड फेयरलॉन के सचिव श्री टी.सी. शर्मा ने कहा कि वित्तीय प्रशासन पेपर संख्या-1 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बोर्ड धर्मशाला तथा मंडी के अलावा हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला में परीक्षा का आयोजन करेगा। अन्य अधिसूचित केन्द्रों तथा वित्तीय प्रबन्धन व अन्य पेपरों के लिए परीक्षा केन्द्रों की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।
विभागीय परीक्षा में प्रवेश लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर दो सत्यापित पासपोर्ट आकार के छायाचित्रों सहित विभागाध्यक्ष अथवा सक्षम अधिकारी के माध्यम से सचिव, हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा फेयरलॉन शिमला को 11 मई, 2018 तक भेजने होंगे। इसके अलावा उम्मीदवार अपना अग्रिम आवेदन सीधे तौर पर सचिव, हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा फेयरलॉन शिमला को 11 मई, 2018 तक भेज सकते हैं। आवेदन प्रपत्र हिप्पा की वैबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।