( जसवीर सिंह हंस ) जिला कुल्लू के वामतट मार्ग पर स्थिति जीया गांव में कुंए में मिले व्यक्ति के शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफतार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र तिगा 30 के रूप में हुई है।
वहीं, पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी प्रियंका को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है उन्होंने मृतक को जनवरी माह में मारकर कुंए में फैंका था और उसके बाद दोनों वहां से गायब हो गए थे। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि प्रियंका का अपने आशिक किशोर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन एक दिन प्रियंंका के पति सुरेंद्र ने दोनों को रंगे हाथ पकड लिया था। दोनों ने सुरेंद्र को रास्ते से हटाने के बारे में योजना बताई।
प्रेमता ने पुलिस को बताया कि जनवरी माह के अंतिम दिनों में उन्होंने पहले सुरेंद्र को शराब पिलाई और नदी के किनारे बने कुंए के पास ले गएउ। वहां तीनों ने मिलकर दोबारा शराब पी और जब सुरेंद्र को नशा अधिक हो गया तो किशोर ने उसे कुंए में धकेल दिया और उपर से कुंए को ढक्कन लगा दिया। ताकि इसके बारे में किसी को पता न चल सके। एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि दोनों को गिरफतार कर लिया गया है और दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।