मुख्यमंत्री करेंगे लगभग 24 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण

( जसवीर सिंह हंस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 अप्रैल, 2018 को सोलन के एक दिवसीय प्रवास में लगभग 24 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीम राव आंबेदकर की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले सामाजिक न्याय दिवस समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे। डॉ. सैजल आज यहां मुख्यमंत्री के प्रवास के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 14 अप्रैल, 2018 को विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के उपरांत कृषि उत्पाद विपणन समिति सोलन (एपीएमसी) के प्रांगण में संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेदकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे एवं एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत विभिन्न तैयारियां पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे के दृष्टिगत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

डॉ. सैजल ने उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक सोलन को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीम राव आंबेदकर ने देश के कमजोर वर्गों के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया। महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ ऐसी अनेक योजनाओं की रूपरेखा उन्होंने प्रस्तुत की जो आज भी देश के विकास की दशा निर्धारित कर रही हैं।

डॉ. सैजल ने सभी से आग्रह किया कि राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न कार्यक्रमों में देश, प्रदेश तथा समाज हित की भावना के साथ भाग लें। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति आवश्यक है। प्रशासनिक कर्मियों की उचित कार्यवाही से ही विकास संभव है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी देश एवं प्रदेश हित की भावना के साथ मिलकर कार्य करें।

शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि 14 अप्रैल को पूरे देश में सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दें।

You may also likePosts

उपायुक्त विनोद कुमार ने विश्वास दिलाया कि सोलन जिले के विकास के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करते रहेंगे तथा यह सुनिश्चित बनाएंगे कि केंद्र में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के लाभ लक्षित वर्गों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएंगी।

जिला सोलन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला परिषद सदस्य शीला, सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, जिला सोलन भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री संजीव कश्यप एवं शैलेंद्र गुप्ता, जिला भाजपा सचिव संजय ठाकुर, जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सोमा ठाकुर, सोलन से भाजपा उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश कश्यप, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भरत साहनी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार, उपमंडलाधिकारी आशुतोष गर्ग, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!