(जसवीर सिंह हंस ) जिला चंबा में शनिवार को पुलिस ने तीन अलग अलग मामलों में दुकानों से 29 पेटी और 7 बोतल अवैध शराब बरामद की है. तीनों मामलों में पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पहला मामला थाना खैरी का है जहाँ रंगड़ गाँव में पुलिस ने एक दूकान से अवैध शराब की 18 पेटियां और 7 खुली बोतल शराब बरामद की है इसके आलावा 9 पेटियां देसी(संतरा) शराब की भी बरामद की गई है |
इस मामले में पुलिस ने दुकान के मालिक अशोक कुमार पुत्र प्रीतम चंद निवासी गाँव रंगड़ पोस्ट ऑफिस बगढार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीँ दूसरा मामला थाना डलहौज़ी के अंतर्गत बैकुंठनगर का है जहाँ पुलिस ने एक दूकान से 1 पेटी और 2 बोतल अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने जीवन राम पुत्र गान्धो राम निवासी बैकुंठनगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
तीसरा मामला थाना चंबा के अंतर्गत गाँव कलेई कोलका का है जहाँ पर पुलिस ने 10 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस को ये सफलता पेट्रोलिंग के दौरान मिली. इस मामले में पुलिस ने संजीव कुमार पुत्र भगत राम निवासी कलेई कोलका के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.