प्रदेश में दिव्यागों की छात्रवृति 25 प्रतिशत की दर से बढ़ी , विकलांगता पेंशन में भी हुई बढ़ोतरी

( जसवीर सिंह हंस ) विशेष बच्चे हमारे समाज का अभिन्न अंग है। यह किसी दया के पात्र नहीं अपितु समाज को दिशा दिखाने वाले प्रेरणा के स्त्रोत है जो अपनी अक्षमता के बावजूद उन उचांईयों को छूने का हौसला, जनून और बुलन्द सोच रखते है जिन तक पहुचने के लिए सामान्य व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकता’’ यह उद्गार युवा कार्यक्रम और खेल मंन्त्रालय एवं स्पैशल ओलम्पिक भारत सरकार खेलो इण्डिया राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन पर समाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सहकारिता मन्त्री हि.प्र. डा. राजीव सहजल ने बिलासपुर के लुहणु मैदान में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में व्यक्त किए। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने आयोजन समिति को इन खेलों के आयोजन के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा की।

उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यागों को  अपनी शिक्षा जारी रखने व प्रोत्साहित करने के लिए, दिव्यागों की वर्तमान छात्रवृति को 25 प्रतिशत की दर से बढ़ा दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की पेंशन बढाकर 13 सौ रूपये कर दिये गये।प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेशंन योजनाओं के लिए 600 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया।

इससे पूर्व स्पैशल ओलोम्पिक भारत के अध्यक्ष ब्रिगेडियर जे.एस. ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया ।उपाध्यक्ष एस.ओ.बी. रश्मीधर सूद ने इस चार दिवसीय खेलों के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के पंाच जिलों के 250 खिलाडी भाग ले रहें है यहां पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की खेलों के लिए किया जाएगा जो गुजरात में आयोजित की जाएगीं।इस अवसर पर भाजपा मण्डलाध्यक्ष कुल्दीप ठाकुर, प्रेमलाल ठाकुर, डी.डी.आर.सी. सचिव हुक्म सिंह ठाकुर, जिला कल्याण अधिकारी अमर जीत डोगरा, चेतना संस्था के सभी पदाधिकारियों सहित खिलाडियों के अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!