पाँवटा साहिब : भाजपा में नहीं सबकुछ ठीक , मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनसभा से गायब रहे कई चेहरे

(जसवीर सिंह हंस) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में भारी जनसमूह को संबोधित किया परन्तु पाँवटा साहिब में भाजपा से टिकट के दर्जनों दावेदार थे परन्तु मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की जनसभा से अधिकतर चेहरे गायब रहे | ये लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान दे सकता है क्यूंकि इस फूट से भाजपा को लीड लेने में कठिनाई आएगी |

वही जनसभा के  दोरान जहा सुखराम चौधरी बीस हजार वोटो की लीड लेने की बात कर रहे थे भाजपा के  बड़े चेहरे गायब थे ये दिखा रहा है कि कही न कही भाजपा के  कुछ नेताओ को हाशिये पर लाने  की कोशिश की जा रही है | ताकि अगली बार टिकट में कोई और टक्कर न दे सके | वही इस मामले पर भाजपा के  मंडल अध्यक्ष का कहना है कि सबको न्योता दिया गया था अब कोई जनसभा में नहीं आया तो इस विषय में वो कुछ नहीं बोल सकते |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!