कोलडैम पेयजल योजना अप्रैल माह के अन्त तक होगी आरम्भ : सुभाश ठाकुर।

66 करोड की लागत से तैयार की जा रही कोलडैम पेयजल योजना अप्रैल माह के अन्त तक आरम्भ करवाने के भरकस प्रयास किए जा रहे है। यह जानकारी सदर विधायक सुभाश ठाकुर ने बलचराणीं में आयोजित सम्मान समारोह में देते हुए कहा कि इस योजना को पूर्ण करने के लिए सिंचाई एवं जन स्वस्थ्य  और विधुत विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे है। इस योजना के पूर्ण होने पर जिला के बहुत से क्षेत्रों की पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होनें कहा कि क्षेत्र की सभी पंचायतों और गंाव को पेयजल उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में षामिल है।

उन्होनें कहा कि गहरा, बेल्ज, बल चुराणीं के उठाऊ पेयजल योजना के रखरखाव के लिए 77 लाख रूपये स्वीकृत करवाए गए है। जबकि नैणं गुजरां उठाऊ पेयजल योजना के लिए 33 लाख रूपये की राषी स्वीकृत करवाई गई है। उन्होनें मलयावर गांव के लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए वैकल्पिक पेयजल योजना के लिए 10 लाख रूपये उपलब्ध करवाने की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना ग्रीश्मऋृतु में पेयजल की कमी को पूरा करने के लिए ही चलाई जाएगी।

You may also likePosts

उन्होनें बताया कि बल चराणीं में 22 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले रा0व0मा0 पाठषाला के भवन के षीघ्र निर्माण के लिए दिषानिर्देष दिए गए है। सुभाश ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र की विधुत की व्यवस्था को सुधारने के लिए नया ट्राॅसफार्मर स्थापित करने की व्यवस्था करवाई जा रही है। उन्होनें जानकारी देते हुए बताया कि ननांवा से बलचराणीं तक का मार्ग वन विभाग की औपचारिकताएं पूर्ण होते ही आरम्भ करवा दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि ग्रामीण स्तर में बच्चों की खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहें हैं। उन्होनें बताया कि मलयावर स्कूल के खेल स्टेडियम निर्माण हेतु 10 लाख रूपये की राषी उपलब्ध करवा दी गई है।

उन्होनें कहा कि प्रदेष सरकार द्वारा अब 70 वर्ष पार कर चुके बुजुर्गों को समाजिक पैन्षन देने का फैसला किया गया हैं। पहले 80 वर्श के आयु वर्ग के लोगों को ही यह पैन्षन दी जाती थी। जिला में 8 हजार 922 वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अधीन लाया गया है।उन्होनें कहा कि लोगों को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए केन्द्र व प्रदेष सरकार द्वारा व्यापक पग उठाए जा रहे है। उन्होनें बताया कि बल चराणीं में आर्युवेदिक डिस्पैसरी खुलवा कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिशद सदस्य पुरशोतम, बूथ अध्यक्ष कर्मचन्द, किरपा राम, जसवन्त सिंह, रामलाल, उप प्रधान ग्राम पंचायत ननांवा दिला राम, पूर्व प्रधान हरलोग जगदीष चन्देल, पूर्व प्रधान रोहिण लेखराम, पूर्व बीडीसी रीना देवी, से.नि. डीएसपी खेमचन्द, अधीक्षण अभियंता सिंचाई एंव जन स्वास्थ विभाग अरविंद वर्मा, विधुत विभाग अनिल सहगल के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियो के अतिरिक्त विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य व स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!