बी०पी० एल०सर्वे के खिलाफ उतरे प्रधान

(अनिलछांगू) बी० पी० एल० सर्वे के खिलाफ पंचायत के लोगों ने मोर्चा खोला है।आज 200 लोगों ने प्रधान विमला देवी की अध्यक्षता में इस चयन के खिलाफ रोष प्रकट किया तथा इस सर्वे को दोबारा करवाने की मांग की है।

रोष प्रकट करते हुए लोगों ने एस० डी० एम० इंदौरा गौरव महाजन को ज्ञापन सौंपा गांववासियों ने सर्वे में  आंगनबाड़ी पदाधिकारियों ब् स्थानीय पटवारी की मिलि भगति से अपात्र लोगों को शामिल किया गया है लोगों ने आरोप लगाए हैं  की इस करवाये गए सर्वे में उप प्रधान की पत्नी जो कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है कि डियूटी लगाई थी अतः उन्होंने पूरी तरह से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया है उन्होंने आरोप लगाया कि बी पी एल सूची अधिकतर लोग वह है जो सर्व सम्पन्न है अतः जिनको यह लाभ मिलना चाहिए उनको इस सूची से नदारद रक्खा गया है तथा सर्वे में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के उपरांत कड़ी कार्यवाही की मांग की है |

एस डी एम इंदौरा को ज्ञापन सौंपने के बाद गांव वासी बी डी ओ इंदौरा के दफ्तर पहुंचे व वहां पर भी अपनी हाजरी दर्ज की व पंचायत सेक्रेटरी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हल्का महाल पटवारी की मीलिभगति पर आरोप लगाए है जिस पर बी डी ओ इंदौरा ने लिखित रूप में शिकायत पत्र की मांग की व उचित कार्यवाही का अस्वाशन दिया वही इस मौके पर इंदौरा पहुंचे ठाकुरद्वारा वासियो में गहरा गुस्सा दिखाई दिया गांववासियों का कहना कि अगर पुनः बी पी एल सूची में बदलाव नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे इस मौके पर पंचायत ठाकुरद्बारा की वार्ड पंच जतिंद्र सिंह ,पंच किरण वाला ,पंच प्रमजीत  ,पंच कमला देवी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!