( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला के शिलाई निर्वाचन क्षेत्र के लाधी क्षेत्र की छः सड़कों के निर्माण पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 16 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है।यह जानकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर ने आज शिलाई के समीप रोनहाट के गांव कोटी बौंच में तीन दिवसीय बैशाखी मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि स्वीकृत छः सड़को में तीन करोड़ की राशि गुमराह से बौंच सड़क के लिए, दो करोड़ बौंच से कोटी सड़क, तीन करोड़ की राशि लानी से बोराड़, डेढ करोड़ किनू से कुलांह, चार करोड़ की अंबोटा से खड़कांह और अढाई करोड़ की राशि नाया से पंजोड़ सड़क के लिए स्वीकृत की गई है और इन सड़कों का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर करवाया जाएगा ।
उन्होने लोगों को मेले की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मेले और त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के परिचायक है जिनके आयोजन से जहां लोगों को आपस में मिलने जुलने के अवसर प्राप्त होते है वहीं पर लोगों में आपसी प्यार, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बल मिलता है । उन्होने कहा कि मेले की प्राचीन गरिमा को बनाए रखना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति व सभ्यता का बोध हो सके ।
श्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में शिलाई क्षेत्र विकास के क्षेत्र में उपेक्षित रहा और केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा और ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत शिलाई क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वीकृत धनराशि को भी पूर्ण रूप नहीं खर्च सके। उन्होने कहा कि पूर्व सरकार की अव्यवस्था के कारण सिरमौर जिला की सड़कों की स्थिति सबसे दयनीय हुई है । उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शिलाई क्षेत्र में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा ।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कोटी गांव के बालधार में नेचर पार्क के लिए पांच लाख और बौंच गांव में सांझा आंगन के निर्माण के लिए पंाच लाख तथा मेला समिति को 25 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की ।इससे पहले मेला समिति के प्रधान दलीप सिंगटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और मंत्री को शॉल टोपी और तलवार भेंटकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक बलदेव तोमर , रमेश सिंगटा, सुरेन्द्र राणा ने भी अपने विचार रखे ।
इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री श्री वीरेन्द्र कंवर ने रोनहाट में ग्राम स्वराज अभियान के तहत स्वच्छता अभियान कायक्रम का शुभारंभ किया । उन्होने इस अवसर पर युवक मंडल, महिला मण्डल, आशावर्कर, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और गंदगी के कारण अनेक बिमारियों के फैलने की संभावना उत्पन्न होती है । उन्होने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है और हर व्यक्ति को अपने घर व आसपास की प्रतिदिन समय निकालकर सफाई करनी चाहिए ।