( जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा अपना लोगो (प्रतीक चिन्ह) तैयार करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य सचिव संदीप नेगी ने दी।
संदीप नेगी ने कहा कि आयोग का प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अप्रैल, 2018 कर दी गई है।
इच्छुक व्यक्ति प्रतीक चिन्ह बनाकर आयोग के ई.मेल पते womencommissionlogohp@gmail. com पर भेज सकते हैं।संदीप नेगी ने कहा कि एक व्यक्ति अधिकतम 5 लोगो बनाकर भेज सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि लोगो मूल रूप से डिजाइन किए होने चाहिएं।
सदस्य सचिव ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित चयन समिति द्वारा भेजी गई प्रविष्टियों को परखा जाएगा। समिति प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रतीक चिन्ह चुनेंगी। इन चयनित प्रतीक चिह्नों के उपयोग संबंधी अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रथम चयनित प्रतीक चिह्न का प्रयोग आयोग द्वारा अपने लोगो को रूप में किया जाएगा। द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतीक चिन्ह का प्रयोग आयोग द्वारा अन्य गतिविधियों में किया जाएगा।
संदीप नेगी ने कहा कि सर्वोत्तम प्रतीक चिह्न को 11 हजार रुपये, द्वितीय प्रतीक चिन्ह को 5100 रुपये तथा तृतीय प्रतीक चिन्ह को 3100 रुपये की इनाम राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी को प्रतीक चिन्ह भेजते समय अपना नाम, पता तथा पहचान पत्र की फोटो प्रति, बैंक का नाम, शाखा और खाता संख्या के साथ आई.एफ.एस. कोड की जानकारी आयोग की ई.मेल पर भेजनी होगी।इस संबंध में अधिक जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य महिला आयोग, हिमरस भवन, हिमलैंड, शिमला से व्यक्तिगत अथवा दूरभाष नंबर- 0177-2627171 एवं 0177-2628171 पर प्राप्त की जा सकती है।