( जसवीर सिंघ हंस ) पीओ सैल की टीम ने मारपीट के मामले में एक उद्घोषित अपराधी को धारकलां पठानकोट से दबोचने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक चम्बा डॉ मोनिका ने बताया कि पुलिस थाना भरमौर में सुरेश कुमार पुत्र महासू राम निवासी गांव व डाकघर घरेड़ तहसील भरमौर जिला चम्बा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 341, 323, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद वह लंबे समय तक न्यायालय में पेश नहीं हुआ। जिस पर माननीय न्यायालय ने गत 11 अप्रैल को उसे भगौड़ा करार दे दिया था। जिसके बाद उसे खोजने की जिम्मेवारी पीओ सैल चम्बा की टीम को दी गई।
पीओ सैल की टीम आरोपी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही थी। इस दौरान टीम को आरोपी के भंगूडी चौंक धारकलां पठानकोट पंजाब में होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर टीम ने सुनियोजित ढंग से उक्त स्थान पर अपना जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा। पुलिस थाना भरमौर में आरोपी के विरुद्ध अदालती अवमानना को लेकर धारा 174ए के तहत एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है।