आज सुबह लगभग 8:05 बजे बिलासपूर के दासरेडा से भाग सिंह का कॉल आया कि उनकी पत्नी मनीषा कुमारी को प्रसव पीड़ा है और उन्हें तुरंत 108 एम्बुलेंस की आवश्यकता है। ये केस बरठीं 108 एम्बुलेंस को असाइन हुआ जिसमें तैनात फार्मासिस्ट रविन्दर ओर पायलट रविंदर एम्बुलेंस ले के दासरेडा की ओर निकल पड़े।
जैसे ही एम्बुलेंस वहां पहूंची तो फार्मासिस्ट रविंदर ने देखा कि मनीषा को बहुत ज्यादा प्रसव पीड़ा है और उन्हें तुरंत होस्पिटल लेके जाना पड़ेगा।
जैसे ही वह भलु के पास पहुंचे तोह मनीषा की प्रसव पीड़ा और भड़ गयी और फार्मसिस्ट रविंदर ने निर्णय लिया कि इनकी डिलीवरी यही एम्बुलेंस में करवानी होगी।
ओर लगभग 9:16 मिन्ट में मनीषा ने एक नन्ही परी को जन्म दिया। जिला प्रभारी साहिल शर्मा ने बताया कि बाद में उन दोनों को बरठीं हॉस्पिटल में एडमिट करवाया, दोनो जच्चा बच्चा सुरख्शित है। ओर सभी परिबार वालो ने धन्यवाद किआ ।