हिमाचल प्रदेश के शिमला के बहुचर्चित कोटखाई गैंगरेप और मर्डर केस में सीबीआई की ओर से गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने की बात पूछताछ में मानी है. सोमवार सुबह निशानदेही के लिए आरोपी को घटनास्थल ले जाया गया है. सीबीआई की टीम आरोपी को जहां गुड़िया का शव मिला था, वहां भी ले गई है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा गिरफ्तार आरोपी मंडी का रहने वाला है. आरोपी का नाम नीलू है. वह चरानी है और गुड़िया प्रकरण के बाद से गायब चल रहा था.
ओरोपी को कोटखाई लाने की सूचना पर बड़ी संख्या भी मौके पर ग्रामीण पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीण सीबीआई के अधिकारियों से मिलना चाहते थे, हालांकि, अधिकारियों ने मिलने से इनकार कर दिया है.
पुलिस ने ग्रामीण को रोका है. दरअसल, आरोपी सीबीआई का आभार जताना चाहते हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसपी मनमोहन सिंह खुद मौके पर मौजूद हैं. उनके साथ डीएएसपी बलवीर जसवाल भी हैं. वहीं. सीबीआई के साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर मौजूद है.