( जसवीर सिंह हंस ) विधानसभा अध्यक्ष, डॉ0 राजीव बिंदल ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मण्डल पांवटा के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली पांवटा क्षेत्र की 9 पंचायतो में 20 नए नलकूप स्थापित किए जाएगें ताकि इस क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान सुनिश्चित हो सके । उन्होने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि गंभीर पेयजल समस्या वाले क्षेत्रों में हैंडपंप स्थापित किए जाए।
डॉ0 बिंदल ने कहा कि इन 9 पंचायतों में हर वर्ष गर्मियों के मौसम में पेयजल की काफी समस्या उत्पन्न होती है जिसके स्थाई समाधान के लिए आवश्यक पग उठाए जा रहे हैं । उन्होने कहा कि पेयजल योजना माजरा तथा कोलर की री-मॉउडलिंग की डीपीआर तैयार की गई है जिसे स्वीकृति हेतू सरकार के माध्यम से नाबार्ड को भेजा गया है । उन्होने विभाग को निर्देश दिए कि क्यारदा की लोहार बस्ती में पानी की समस्या के निदान के लिए आवश्यक पग उठाए जाऐं । उन्होने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि इन पंचायतों के समूह गांव की पेयजल योजनाओं के सुधार व संवर्धन के लिए डीपीआर तैयार की जाए ताकि पुरानी योजनाओं के संवर्धन के लिए धनराशि का प्रावधान किया जा सके ।
उन्होने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पांवटा क्षेत्र की इन 9 पंचायतों में गर्मियों के मौसम में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था की जाए ताकि गर्मियों के मौसम में लोगों को कोई परेशानी न हो । उन्होने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि पेयजल टेंको की सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि जलजनित बिमारियों के फैलने की संभावना उत्पन्न न हो ।
विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत कोलर, हरीपुरखोल और पलहोड़ी पंचायत के आस-पास के सात खड्डों(खालांेे) जिनमें जामनीघाट खाला, हरीपुर खाला, झील खाला, कोदेवाला खाला, लोहगढ़ खाला, निम्बू खाला, तथा चोर खाला के तटीकरण की डीपीआर बनाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए है ताकि लोगों की उपजाऊ भूमि को बरसाती पानी के तेज बहाव से भूमि कटाव को रोका जा सके। उन्होने कहा कि कोलर पंचायत के लिए नई सिंचाई योजना तैयार की जाएगी ताकि इस पंचायत के किसान नकदी फसलों का उत्पादन कर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सके ।
अधीक्षण अभिंयता आईपीएच श्री एसके धीमान ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत करते हुए नाहन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पेयजल और सिंचाई योजनाओं बारे जानकारी दी । बैठक में अधिशासी अंभियता आईपीएच पांवटा सहित अन्य सहायक अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया ।