( जसवीर सिंह हंस ) किसी भी बेहतर समाज के लिए बेटियों को महत्वपूर्ण योगदान रहता है प्राचीन काल से ही भारत की बेटियों ने अपने तप, त्याग, समर्पण, षक्ति और साधना से बेहतर समाज की रचना करके अपने नाम इतिहास के अमिट पन्नों पर अंकित किए है। यह उदगार उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ की कार्य योजना की बैठक में व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में घटते हुए लिंगानुपात में सुधार करना समाज के प्रत्येक वर्ग का दायित्व है। उन्होनें कहा कि बिलासपुर में बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को गति देने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
उन्होनें कहा कि जिला में सम्बन्धित समस्त विभागों, समाज सेवी संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियो, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, सांस्कृतिक दलों, आगनबाडी कार्यकर्ताओं, आषा वर्करों व आमजन के सहयोग से जिला, खण्ड, पंचायत व ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक करके बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान को गति दी जाएगी। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार – प्रसार के सभी माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा तथा विभिन्न स्तरों पर प्रषिक्षण षिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि बेटियों के जन्म पर माताओं को सम्मानित करने के अतिरिक्त प्रोत्साहन योजनाओं को भी लागू किए जाने के प्रयास किए जाएगें।इस अवसर पर उप मण्डल अधिकारी (ना.) सदर प्रियंका वर्मा, झण्डूता नवीन षर्मा, उपनिदेषक एंव जिला परियोजना अधिकारी डीआरडीए. संजीत सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बिलासपुर अन्जू बाला षर्मा बाल विकास अधिकारी सदर बिलासपुर नीलम टाडू, घुमारवीं कौषल्या बंसल, झण्डूता नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।