( जसवीर सिंह हंस ) जहा एक और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व् मंत्रियो सहित भाजपा नेता व सिरमौर भाजपा नेता व विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य विधायक यातायात नियमो के बारे जानकारी होना अनिवार्य होने के भाषण दे रहे है | सिरमौर के नेता सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित करने की मीटिंग करते फिर रहे है जिसमें विशेषकर वाहन चालकों और दुपहिया धारकों को यातायात नियमों के बारे जागरूक किया जा सके । व कहते फिर रहे है कि यातायात नियमो के बारे हर व्यक्ति को जानकारी होना अत्यंत आवश्यक हो गया है तभी दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है ।
गोरतलब है कि कुछ महीने में ही पांवटा साहिब में ट्रेफिक वयवस्था में सुधार होना शुरू हो गया था व लगभग 90 प्रतिशत दो पहिया सवारों में हेलमेट पहनना शुरू कर सिया था | यहाँ तक कि सड़क दुघर्टनाओ में भी कमी हुई थी | वही बुलेट सवारों पर नकेल कसी गयी थी की ज्यादातर सभी सुधार गये थे | कुछ महीनो में ही यातायात के नियम तोड़ने वालो से लाखो रुपए जुर्माना वसूलकर सरकार की झोली में डाला गया था | परन्तु ये दुर्भाग्य है कि सुधार वयवस्था पर राजनीती हावी हो गयी है |
वही तिरलोकपुर में एक नेता द्वारा ट्रेफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर के साथ बतमीजी करने के बाद वह कुछ नेताओ के निशाने पर आ गये थे | पांवटा साहिब में भी भाजपा के कुछ छुटभैया नेताओ के चालान करने पर भी स्थानीय नेताओ ने लोबिंग शुरू करदी थी | वही ईमानदारी से काम करने वाले हेड कांस्टेबल पंकज चंदेल को विधायक सुखराम चौधरी समर्थक व कुकर्म अपहरण व मारपीट के आरोपी की गाड़ी का चालान करने भी नेता जी से शिकायत करने की धमकी दी गयी थी | सूत्रों के मुताबिक दोनों ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की झूठी शिमला तक शिकायत की गयी व गत दिनों एक मंत्री मंत्री के सिरमौर प्रोग्राम के दोरान ही उनको ट्रान्सफर का ताना बाना बुना गया था | व मंत्री जी को भी जिले व पांवटा साहिब के स्थानीय नेताओ ने चुगली की थी | गोतलब है कि तिरलोकपुर में एक नेता द्वारा ट्रेफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर को लाहोल स्पीती ट्रान्सफर की धमकी भी दी गयी थी | सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी भी ट्रेफिक वयवस्था सुधरने से खुश थे |
गोरतलब है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से अधिकांश वाहन दुघर्टनाऐं होती है जोकि चिंता और चिंतन का विषय है । उन्होने कहा कि वाहन चालकों द्वारा वाहन चलाते समय मोबाईल का सुनना, ऊंची आवाज में स्टीरियों बजाना, तेज रफ्तार, लापरवाही से गाड़ी चलाना, वाहन की आवश्यक मुरम्मत न करवाना, नशे की हालत में वाहन चलाना इत्यादि अनेक कारण है, जिससे अधिकतर दुर्घटनाऐं होती है । उन्होने कहा कि गत दिनों नूरपुर में हुई स्कूल बस दुर्घटना भी लापरवाही का एक कारण है । वही दुघर्टना से अनेक परिवार उजड़ जाते है | इस मामले पर सिरमौर के अति0 पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि उनको इस विषय में कोई जानकारी नहीं है |