( धनेश गौतम ) पंचायतों के विकासात्मक विकास कार्यों के लिए जिला परिषद व पंचायत समितियों को पर्याप्त धन दिया जाना चाहिए। सरकार को इसका प्रावधान करना चाहिए ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने हुए प्रतिनिधि जनता के प्रति जबावदेह हो। यह बात पूर्व मंत्री एवं ऑल इंडिया पंचायत परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कही।
वे यहां भुी में हिमाचल प्रदेश स्टेट पंचायत परिषद द्वारा आयोजित पंचायत दिवस के अवसर पर बोल रहे थे। यहां पर भुी कलोनी में हिमाचल प्रदेश स्टेट पंचायत परिषद द्वारा पंचायत दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसकी अध्यक्षता राज्य पंचायत परिषद की चेयरमैन प्रेम लता ठाकुर द्वारा की गई।
उन्होंने कहा कि पंचायत परिषद व पंचायत समितियों को लोगों द्वारा इसलिए चुना गया है ताकि वे पंचायतों में विकास कार्य कर सके। इसके लिए सरकार को धन का समुचित प्रावधान करना चाहिए ताकि पंचायत राज संगठन को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचायतों को 16 विभागों की शक्तियां दी गई हैं जबकि 73वें संशोधन के मुताबिक 26 विभागों को पंचायतों की शक्तियां प्रदान हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि पंचायतों की शक्तियां 26 विभागों में लागू की जा सके ताकि पंचायती राज संगठन पूरी तरह से मजबूत हो और हर विभागों पर पंचायतों का नियंत्रण रह सके।
उन्होंने कहा कि इससे गांव-गांव में विकास होगा और हर विभाग पंचायतों व गांवों के प्रति जवाबदेह होगा। इस अवसर पर प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि जब तक जिला परिषद व पंचायत समितियों को पर्याप्त धन विकास कार्यों के लिए मुहैया नहीं करवाया जाता तब तक चुने हुए प्रतिनिधियों का औचित्य नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समितियां पंचायत के अहम अंग है। इसलिए सरकार को पंचायत राज संगठन को मजबूत बनाने के लिए फंड का प्रावधान करना चाहिए।
उन्होंने बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और राज्य पंचायत परिषद को मजबूत बनाने की अपील की। इस अवसर पर ईशरा ठाकुर पंचायत समिति सदस्य कुल्लू, नीरज ठाकुर उपप्रधान ग्राम पंचायत भु_ी कलोनी, हेमा शर्मा सदस्य ग्राम पंचायत नेउली, नग्गर ब्लॉक को पंचायती राज संगठन में सराहनीय कार्य करने के लिए कुल्लू टोपी से सम्मानित किया गया।
उक्त पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र में पंचायती राज संगठन में सराहनीय व प्रभावशाली कार्य किए हैं। इस अवसर पर बैठक में सत्य प्रकाश ठाकुर, प्रेम लता ठाकुर, किशन ठाकुर राज्य महासचिव, हेमा दास पंथी स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर, हरदयाल भारती उपाध्यक्ष कुल्लू जिला, बंतो चौधरी कनवीनर लोकल बॉडीज कुल्लू मणीकर्ण उपस्थित रहे।