( जसवीर सिंघ हंस ) पुलिस टीम ने अवैध रूप से ले जा रहा शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उक्त स्थान पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया हुआ था |
इस दौरान वहां से गुजर रही एक गाड़ी (एचपी-38 E-70) को जाँच के लिए रोका गया. पुलिस ने इस गाड़ी से (144 बोतलें) देसी शराब और ( 60 बोतल) अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने जब वाहन में सवार लोगों से इस शराब का परमिट / लाइसेंस माँगा तो वे इसे पेश नहीं कर पाए इस पर पुलिस ने शराब को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया और इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 36 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी.
एस पी चंबा डॉक्टर मोनिका ने बताया कि इस मामले मे वाहन के चालक अशोक कुमार पुत्र बस्सी राम नूरपुर काँगड़ा और हाको पुत्र जागीरी राम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है | आरोपियों को गिरफतार कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है | डलहौज़ी पुलिस नशे के खिलाफ होने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर ऐसा पाया जाता है तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अम्ल में लाएगी.