प्रदेश सरकार के पाॅलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को गति देने के लिए जिला को पाॅलीथिन प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रभावी पग उठाए जा रहे है। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने देते हुए बताया कि प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन प्रक्रिया का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित बनाने के लिए कार्य योजना पर षक्ति से अमल किया जाएगा। उन्होनें कहा कि जिला में पाॅलीथिन पर पूर्ण प्रतिबन्ध का कडाई से कार्यान्वयन करने के लिए सम्बन्धित विभागों के साथ आपसी समन्वय से योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि जिला में प्लास्टिक कचरा फैलाने पर नियंत्रण तथा अकुंष लगाने के लिए अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवष्यकता है। उन्होनें बताया कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी डोर टू डोर कूडा कचरा संग्रहन तथा छंटाई व निश्पादन की सम्भावनाओं को व्यापक रूप से तलाषा जा रहा है तथा कन्दरौर में ठोस कचरा प्रबन्धन संयत्र स्थापित करने के लिए भुमि चयन की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में आने वाले पर्यटकों व अन्य आगन्तुको को सचेत व जागरूक करने के लिए करने के लिए राश्ट्रीय राजमार्गों तथा जिला के प्रवेष मार्गों पर प्लास्टिक व पाॅलीथिन का प्रयोग न करने के लिए साईन बोर्ड स्थापित किए जा रहें है।
उन्होने बताया कि सरकारी तथा निजि भुमि, सामुदायिक भुमि, वन भुमि, घरों व दुकानों, होटलों, रेस्तराओं, ढाबों के समीप जहां कही भी कचरा फैकां पाया जाता है उन्हें उल्लघनकार्ता के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। कचरा फैंकने पर नियमित निगरानी व चालान करने के लिए क्षेत्रिय अधिकारियों को दिषानिर्देष जारी किए गए है।
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पाॅलीथिन व प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन हेतु सरकार द्वारा विभिन्न विभागों को क्षेत्रिय स्तर तक षक्तियां प्रदान की गई है। उल्लंघन कर्ताओं को अधिनियम के तहत दण्डिंत करने की प्रक्रिया का कडाई से पालन सुनिष्चित करने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिषानिर्देष जारी किए है।