( जसवीर सिंह हंस ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिड़गांव के छात्र एवं छात्राओं से स्कूल की ईंटें ढुलवाने को लेकर अभिभावकों ने कड़ा ऐतराज जताया है। ईंटों को उतारते हुए बच्चों के फोटो सोशल वीडियो पर वायरल होने के बाद अभिभावकों ने इस बारे में एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा को भी ज्ञापन सौंपा।
ग्राम पंचायत सुंधा भौंडा के प्रधान ललित, एसएमसी अध्यक्ष प्यारे लाल, सदस्य संजीव बरवाल, रोशनी देवी, विशाल संगटान, प्रेम बुगवाण, हेम लता, सरदार ने एसडीएम रोहडू को अवगत करवाते हुए बताया कि उनके बच्चें स्कूल पढ़ने जाते हैं और वहां पर बच्चों से स्कूल की ईंटें ढुलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के लिए मंगलवार को ईंटों का ट्रक आया था और सभी ईंटों के लिए स्कूल के छात्रों को उठवाने के लिए भेजा गया।
ईंटों को उठाने का यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य मीना राम रिथवान ने बताया कि बेवजह मामले को इतना तूल दिया जा रहा है। स्कूल के बच्चों ने स्कूल परिसर में खड़े ट्रक को जल्द खाली करने के नजरिए से ट्रक से कुछ ईंटों को जमीन पर फेंकने में मदद की है | एसडीएम रोहड़ू बीरअार शर्मा ने बताया कि अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन को उचित कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया है।