( जसवीर सिंह हंस ) राज्य सतर्कता एवम भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की टीम ने टाहलीवाल सर्कल के कानूनगो जोगिंदर पाल व बाथड़ी पटवार वृत के पटवारी संजीव कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। विजिलेंस को बाथड़ी निवासी सुभाष चंद्र ने शिकायत की थी कि उसने वर्ष 2014 में जमीन की निशानदेही के लिए एप्लीकेशन दी थी, लेकिन कई चक्कर लगाने के बाद भी उसकी निशानदेही नहीं की गई।
तीन दिन पहले बाथड़ी के पटवारी संजीव कुमार ने कहा कि यदि उसके और कानूनगो के लिए 4- 4 हजार का इंतजाम कर दे तो इसी शुक्रवार को उसकी निशानदेही कर देंगे। शिकायकर्ता ने इसकी शिकायत विजिलेंस दी। इसके बाद एएसपी सागर चंदर, इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया, इंस्पेक्टर धनराज सिंह, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर ठाकुर राम व संदीप व नरेश की टीम गठित की गई।
टीम ने कामयाबी हासिल करते हुए पटवारी व क़ानूनगो को एक साथ ही 8000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो काबू कर लिया। भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की धारा 13( 2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हे कल अदालत में पेश किया जाएगा।