( जसवीर सिंह हंस ) जिला सिरमौर के संगड़ाह उमंडल के नौहराधार में पानी लेने गए एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से रास्ते में ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नौहराधार क्षेत्र की गवाही पंचायत के निहोग गांव में पेयजल किल्लत के चलते 55 वर्षीय केवलराम रविवार सुबह पानी लेने गया था।
पानी लेकर वापिस आते वक्त केवल राम चढ़ाई चढ़ते समय अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए गवाही पंचायत के प्रधान रोहित ने बताया कि क्षेत्र में पानी की किल्लत चल रही है। इसको लेकर केवलराम चश्मे से पीने का पानी लेने गया था। इसी बीच वह गिर गया और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि निहोग क्षेत्र में गर्मियों के समय भारी पेयजल किल्लत बनी रहती है। लिहाजा, ग्रामीण गांव से दूर स्थित पानी के स्रोतों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं।