पांवटा साहिब आ रही निजी बस पहले खाई में गिरने से बची फिर पेड़ से टकराई

( जसवीर सिंह हंस ) सतौन के समीप ओबर स्पीड  के कारण एक निजी बस  पेड से टकरा गयी जिसमे  बडा हादसा होने से टल गया | इस हादसे में  किसी भी सवारी को कोई चोट नही आई है |

 

बस मे बेठे लोगो का कहना है कि बस हेवना के पास भी बाल बाल बची ।और बार बार रास्ते मे भी ड्राईवर  चेज होते रहे लगभग 11..50 पर ये हादसा हुआ | बस जरवा से पांवटा साहिब आ रही थी

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!