( जसवीर सिंह हंस ) मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कहा कि मंगलवार को कसौली की सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैल बाला की गोली मार कर हत्या की घटना की जॉंच मण्डल आयुक्त, शिमला द्वारा की जाएगी।
मण्डल आयुक्त को घटना से जुडे़ सभी पहलुओं की जॉंच करने को कहा गया है। वह इस घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। जॉंच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर सरकार को सौंपी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतका के परिजनों को पांच लाख रुपये राहत राशि प्रदान की जाएगी तथा राज्य सरकार घायल व्यक्ति के ईलाज का खर्च वहन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना की स्टेटस रिपोर्ट कल सर्वोच्च न्यायालय को सौंपेगी।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को सहन नहीं किया जाएगा तथा दोषी को शीघ्र गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर हाल में कानून व्यवस्था को कायम रखा जाएगा तथा सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।