औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में की विदिशा दवा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बुधवार की दोपहर दवा फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने के कारण औद्योगिक क्षेत्र काला में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से सुरेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने का कारण शायद शॉर्ट सर्किट हो सकता है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के टॉप फ्लोर पर जिसमें पैकेजिंग का सामान रखा जाता था और कुछ पुरानी मशीनरी है पड़ी थी वह जलकर खाक हो गई हैं। हालांकि अभी तक आग से हुए नुकसान का आकलन नहीं निकाला जा सका मगर नुकसान लाखों में बताया जा रहा है।
आग कैसे लगी है, यह जांच का विषय है। मगर फायर अधिकारी का भी मानना है कि यदि अग्निशमन नियमों का पालन किया जाता, तो आग पर नियंत्रण करने में ज्यादा परेशानी न उठानी पड़ती। फैक्ट्री में आग लगने के बाद औद्योगिक क्षेत्र कालाआम स्थित अग्निशमन पोस्ट का एक फायर टेंडर मौके पर पहुंच गया था। मगर आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाया जाना मुश्किल था।
इसके बाद एक फायर टेंडर गाड़ी नाहन से भी मौके पर पहुंची। यही नहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा के नारायणगढ़ से भी फायर टैंडर भी मौके पर पहुंचा जो कि आग बुझाने में कारगर सिद्ध हुआ। कई टैंकर पानी डालने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर जिस प्रकार फैक्ट्री में आग लगी है और फैक्ट्री में लगाए गए फायर संयंत्र आग पर नियंत्रण पाने में नाकाम रहे। उससे कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा की फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही मामले में कितनी है। मौके पर कालाअंब पुलिस भी पहुंच गई थी।